Tasveer
देखी मैंने तुम दोनों की तस्वीर, साथ में तुम दोनों मुझे बहुत ही जंचते हुए लगे। खुशी तुम्हारे चेहरे पर झलक रही थी, और वो तुम्हारे पीछे छुपी, तुमसे थोड़ी-सी छोटी, ब्लैक ड्रेस में, तुम्हारे साथ साथ मुझे भी प्यारी-सी लगी। आगे खड़े तुम, ब्लैक टी-शर्ट में, उसका साथ देते बहुत प्यारे लगे। उस तस्वीर को युही निहारतीं रही, हाँ, बिल्कुल बिना रोए... उसके बाद घंटों खुद को भी शीशे में निहारा, कमियाँ निकालती खुद में, वजहें भी एक-एक करके मिलती गईं, जो सवाल कभी मैं तुमसे पूछती थी। फिर किनारा करती गई मैं तुमसे।