पापा
पापा मैं आपसे कुछ कहना चाहती हूँ।
पापा मैं आपके साथ बैठना चाहती हूँ.
आपसे बहुत कुछ कहना चाहती हूँ..
अपने दर्द बयाँ कर रोना चाहती हूँ।
पापा मैं आपसे सब सीखना चाहती हूँ
जब भी दिल घबराता है..
आप को ही याद करती हूँ..
'BE STRONG 'पापा है न
ये ख्याल आते ही शांत हो जाती हूँ।
न आप की बात बुरी लगती है
न मैं आपसे लड़ना चाहती हूँ।
पापा मैं आप से एक बात कहना चाहती हूँ।
मैं कई बार अकेली सा पड़ जाती हूँ..
मैं आप को आवाज़ लगाना चाहती हूँ।
पापा मैं आप को बहुत चाहती हूँ
हाँ मैं कभी नही बताती..
मगर मैं आप के जैसा बन ना चाहती हूँ।
पापा मैं आप से कुछ कहना चाहती हूँ.....!
~Anushthi
Really heart touching ....I love my papa more than my mother
ReplyDeleteWahh wahh q baat hai
ReplyDelete👏👏👏
Appa❤️❤️
ReplyDeleteबहुत सुंदर
ReplyDeleteLovely poem
ReplyDelete